इस ब्लॉग से मेरी अनुमति के बिना

कोई भी रचना कहीं पर भी प्रकाशित न करें।


                 बचपन 
चाँद - तारों को झोली में भर 
घरौंदों में सुनहरी आभा कर 
परियों संग आँख - मिचौली खेलना 
शहजादों संग गुड़ियों का ब्याह रचाना 
क्या खूब भाता था ।
डर नहीं कोई रात की स्याही से 
नियमों में बंधने की पाबंदियों से 
रेत का महल बनाना
फिर ढहढहा कर गिरा देना 
नश्वरता का मानो भान था ।
बारिशों में भींगने की चहक 
बुलबुलों को थामने की ललक 
कागज़ की नावों को चलाना 
फिर छलांगें लगा छीटें उड़ाना
क्या स्वर्गिक सुख था। 
अरमानों का पनपा नहीं बीज था 
जो मिला बस वही अपना था 
माँ की आँचल में सिमट जाना 
लोरियों की तान में खो जाना 
दुनिया का यही मतलब था ।
समय फिसलता - सरकता गया 
बचपन हाथों से निकलता गया 
उम्र की दहलीज पर खड़ा होना 
फिर पलट कर पीछे देखना 
बहुत ललचाता है ।
छोटी -छोटी खुशियों वाला बचपन 
मुट्ठियों में बंद सपनों वाला बचपन 
जब भी मन खाली  होता है 
अनायास आँखों में छलक पड़ता है
 एक मधुर स्मृति बन कर  ।

Read more...

LinkWithin